Out of school विद्यार्थियों का अभ्यास, कुंचिकुर्वेनगर, धारावी

Barefoot Researchers’ Names: ऋषिकेश जैसवार, शैलीना खान, शाकिब खान, लक्ष्मी मिश्रा, प्रगति वैश्य, शुभम शर्मा, अमन मिश्रा, संतोष विश्वकर्मा

Locality: धारावी (कुंचिकोर्वे नगर)

Methodology: संख्यात्मक: ५० ड्रॉप आउट विद्यार्थियों और उनके पालकों का सर्वेक्षण। सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों से बातचीत

About the research: एक ऐसा समुदाय जिसका इतिहास काफी लम्बा और तनाव भरा रहा है आदिवासी समाज के लोग जो अलग अलग राज्यों से आ कर धारावी में कुंचिकोर्वे नामक जगह पर बसे हैं और ज्यादा तर झाड़ू बनाने, कचरा साफ़ करने, बर्तन बेचने और भीक मांगना जैसे कामो से जुड़े हुए हैं| धारावी में रहने वाले कुछ युवा जो कुंचिकोर्वे नगर में बरसों से रहते हैं और इस समाज के लोगो को उन्होंने करीब से देखा है बढ़ते हुए| अशिक्षा और ड्राप आउट को देखते हुए उन्होंने इस रिसर्च के ज़रिये इसकी वजह जानने की कोशिश की है|

Findings
1) कुंचिकोर्वे समाज के लोग ज़्यादा तर कैकाडी, कन्नडा ही समझते है उनके लिए किसी और भाषा में पढ़ना मुश्किल होता है यही वजह है के 72% लोग माध्यमिक शिक्षा के दौरान ही ड्राप आउट हो गये|
2) 49% लोग ड्राप आउट होने के बाद ज्यादा मेहनत और कम पगार वाले काम जैसे कचरा उठाना, मजदूरी करना, धागा काटना, सामान डिलीवरी करना, न्यूज़ पेपर पहुँचाना आदि काम करते हैं जबके 51% लोग कोई काम ही नहीं करते है|
3) लगभग हर किसी का ये मानना था के पढाई बहोत ज़रूरी है इसलिय वो दुसरे विद्यार्थियों को आगे पढ़ने के लिये प्रोत्साहित करते हैं और 37% लोगो का कहना था के वो अपनी अधूरी पढाई को पूरा करना चाहते हैं|
4) 45 % लोगों ने बताया के उनका सपना था के वो पढ़ लिख कर कोई काम करे लेकिन कई आर्थिक मजबूरियों और सामाजिक कारणों से पढाई छोड़ दी| जिसमे 75% बच्चों के रूचि न होने का कारन घर संभालना और अपने छोटे भाई बहने की देख भाल करना है|

Action and advocacy: कुंचिकोर्वे नगर में 2 Events किये जहाँ stall लगाए गए और अलग अलग NGO जैसे अन्तरंग संस्था से लोगों को बुलाकर युवाओं को उनसे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया ताके उन्हें अपनी पढाई पूरी करने या करियर में दिशा मिलने में मदद मिल सके|

Recommendations: विद्यार्थियों को शैक्षणिक लोन और स्कोलरशिप के बारे में जागरूक करना
जिस भाषा में बच्चों को समझ आए उसी भाषा का इस्तेमाल पढ़ाई के लिय करना चाहिए
खेल कूद के माध्यम से बच्चों में रुचि बढ़ानी चाहिए|
कम्युनिटी के बच्चों और सामाजिक संस्था के साथ मिल कर शिक्षा के महत्त्व को बढ़ावा देना चाहिए |

Limitations: इलाक़े में अकेले सर्वे लेते समय डर का माहोल इसलिय सर्वे लेने में दिक्कत, कुछ लोग इलाक़े से दूर रहते थे इसलिय लोगों से जानकारी के लिय समय मिलने में तकलीफ हुई

Keywords (4+): Tribal community, Dharavi, Education, Dropout, students,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *